' हँसते हँसते , कट जाएँ रस्ते '
इरशाद कीजिए,
शाम चिरागों से सजा रक्खी हैं
शर्त लोगों से लगा रक्खी हैं
शायद आ जाये कोई हमसे भी ज्यादा प्यासा
यही सोचकर थोड़ी सी बचा रक्खी हैं ..... ।।
दिल सी चीज़ है , देने को है दे दें
मगर कोई काबिल भी तो हो
हम तो जान दे के भी खुश हैं
मगर कोई कातील भी तो हो ॥
मिटटी की अनोखी मूरत हो तुम ,
ज़िंदगी की एक ज़रूरत हो तुम ,
फूल तो खूबसूरत होते है ,
फूलों से भी खूबसूरत हो तुम ॥
मैं तोड़ लेता अगर वो गुलाब होती ,
मैं जवाब बनता अगर वो सवाल होती ,
सब जानते है मैं नशा नही करता
फिर भी पी लेता अगर वो शराब होती ॥
सह ली यार हर दर्द हमने ' हँसते हँसते '
उजाड़ गया घर मेरा यारो ' बसते बसते '
अब वफ़ा करे तो किस्से करे यारों
वफ़ा करने गए तो बेवफा ही मीले रस्ते रस्ते ॥
ढ़ला दिन फ़िर वही शाम होगी ॥
अश्ख होंगी , यादें होंगी ,
ज़िदगी ..., फ़िर गम के प्यालों के नाम होंगी
हसरतों की मेहिफ्लें .... युँही वीरान होंगी .
निंगाहों मे और कोई दोस्ती के काबिल ना रहा ,
इस किनारे का और कोई साहिल ना रहा ।
चाँद जैसा दोस्त मिले हमे ज़मीन पर ,
आस्मान का चाँद भी अब दीदार के काबिल नहीं रहा ।
वो मेरे लिए कुछ खास है यारों '
जिनके लौट आने की ना कोई आस है यारों '
वो नजरों से दूर है तो क्या हुआ ..
बनके दिल की धड़कन मेरे पास तो है यारों '
इस दिल मे आ सका ना कोई
इस दिल को चुरा ना सका कोई
कसूर इस में किसी का नही, आप जैसी
जगह इस दिल में बना सका ना कोई ॥
काश ये दिल शीशे का बना होता ,
चोट लगती तो बेशक ये फनाह होता ।।
पर सुनते जब वो आवाज़ इसके टूटने की ,
तब उन्हें भी अपने गुनाह का एहसास होता ॥
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलतॅ हैं
तुफानो मैं साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं ।
यु तों मिल जातें हैं हजारों गाल गुलाबी,
पर गालों पे तिल मुश्किल से मिलते हैं .
ये कार्वाँ तो शुरू हुआ है यार, चलता रहे ...
आपका सहयोग भी होगा तो अच्छा रहेगा ...
hey guys contributions are accepted too,
share your sher's with me shall post it
with all of your names गिविंग you the CREDITS
:)) sure
अर्ज़ किया है,
TECHIE शायर हैं हम,
इरशाद कीजिए,
जो सदीयों से होता आया है वह repeat कर दूंगा
तू ना मिली तो तुझे Shift delete कर दूंगा
कंपनी की लडकियां सुंदर हैं और लोनेली हैं
प्रॉब्लम है की बस वोह read only हैं
शायद मेरे प्यार को taste करना भूल गये
दिल को ऐसा cut किया के paste करना भूल गये
वह समझते हैं दिल तोड़ दिया तो हम dead हैं
वह नहीं जानते की इस दिल मैं और कितने thread हैं
तुम्हारे सामने हैं इतने sample
कभी हमें भी pick करो,
हमारे प्यार के icon पे कभी तो click करो
रोज़ सुबह हम करते है इतने प्यार से उन्हें good morning
वो हमें घूर कर देखते हैं जैसे 0 error & 5 warning
Love Select Me
तेरी LOVELY EYES ने
मुज्पे एक EFFECT किया है
की मैंने सबको OBJECT करके
तुझको SELECT किया है
SELECT किये मैंने प्यार से
दिल नही थोड़ना मेरा इंकार से
PC का जुड़ना
आपके नखरे अपने दिल पे Bang कर गए,
दो PC judte जुड़ते, Hang कर गए.
No comments:
Post a Comment